
देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती विशाखा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में किरायेदार लोकेन्द्र उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है, जबकि मृतका का भाई विशाल मुख्य आरोपी के रूप में फरार है।
पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर की सुबह पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक सफेद कट्टे में युवती का शव मिला। शव की पहचान विशाखा पुत्री बुधराम, निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि युवती के हाथ-पाँव बंधे थे और उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या मारपीट कर की गई थी।
एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस और एसओजी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। फुटेज में मृतका के भाई विशाल और किरायेदार राजा को मोटरसाइकिल से सफेद कट्टे में शव डालते हुए देखा गया।
पूछताछ में राजा ने बताया कि 21 सितंबर की रात, नशे के विवाद में विशाल ने अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान विशाखा की मौत हो गई। इसके बाद शव को छुपाने के लिए विशाल ने राजा की मदद ली। दोनों ने मिलकर शव को कट्टे में भरकर टी-स्टेट के जंगल में गड्ढे में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी लोकेन्द्र उर्फ राजा (26 वर्ष) पुत्र बलराम सिंह, निवासी बिजनौर, जो कि स्मिथनगर, प्रेमनगर में किरायेदार था, को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी विशाल की तलाश जारी है।
इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।