
देहरादून: विश्वप्रसिद्ध सिख तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब प्रबंधन समिति के अनुसार, इस साल की यात्रा 25 मई से शुरू हुई थी और अब अपने अंतिम चरण में पहुँच रही है।
अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही हेमकुंड और आसपास के क्षेत्रों में ठंड तेज़ी से बढ़ रही है। ऊँचाई पर होने वाली बर्फबारी और शीतल हवाओं से यात्रियों को कठिनाई होने लगी है। यही कारण है कि हर साल अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कपाट बंद कर दिए जाते हैं।
समुद्रतल से 15,200 फीट की ऊँचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब हर साल लाखों सिख तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे के दर्शन किए।