
राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर देहरादून में 11वां इंटलेक्चुअल कॉनक्लेव आयोजित
देहरादून, 30 अगस्त। राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस के अवसर पर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को राजधानी में 11वां इंटलेक्चुअल कॉनक्लेव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार दीक्षित ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों को संरक्षण प्रदान करना, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देना है, ताकि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार किया जा सके।
संस्था के चेयरमैन डॉ. सुशील सिंह ने कहा कि भारत की पहचान एक कृषि प्रधान देश के रूप में रही है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था में लघु उद्योगों का योगदान हमेशा से अहम रहा है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों को प्रोत्साहन देना आज की जरूरत है।
कॉनक्लेव की समन्वयक गीता सिंह ने कहा कि लघु उद्योग गरीबों, महिलाओं, युवाओं और कमजोर तबकों के लिए न सिर्फ आजीविका का साधन हैं, बल्कि समावेशी विकास को गति देने का भी माध्यम हैं। यही कारण है कि इन्हें केवल आर्थिक संस्थान न मानकर समाज की रीढ़ भी कहा जाता है। कार्यक्रम में लघु उद्योगों के संरक्षण और विकास के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई।
Newstoday is the Best News Portal, it’s a reliability is 💯 percent.
शुक्रिया सर