नंदानगर में बादल फटा : पांच लोग लापता, दो घायल
सेरा और धुर्मा गांव में भारी तबाही, खेत खलिहान तबाह

गोपेश्वर, 18 सितंबर। चमोली जिले का नंदानगर प्रखंड एक बार फिर भीषण आपदा की चपेट में आ गया। मंगलवार रात बादल फटने से यहां पांच लोगों के लापता होने की सूचना है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई गांवों में मकान और खेत खलिहान तबाह हो गए।
आपदा परिचालन केंद्र से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में भारी बारिश और मलबा आने से छह भवन क्षतिग्रस्त हुए। दो लोगों को सकुशल निकाल लिया गया, जबकि पांच अब भी लापता हैं। नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी चार से पांच भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सेरा गांव में सबसे अधिक तबाही हुई। कई घर मलबे में दब गए। जुलाई में तबाही झेल चुका सेरा गांव एक बार फिर प्रकृति की मार झेल रहा है। महिपाल सिंह, अवतार सिंह और पुष्कर सिंह के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खेत-खलिहान भी बुरी तरह नष्ट हो गए।
बताया जा रहा है कि बागड़ बस्ती के ऊपर बादल फटने से भारी मलबा नदी में उतरा, जिससे उसने अपना रुख बदल लिया और सेरा गांव में घुस गया। इस कारण कई मकान और दुकानें बह गए। नंदानगर के बांजबगड़, फफाली और कुंतरी में भी घर मलबे में दब गए हैं।
आपदा के बाद इलाके का सड़क और बिजली संपर्क पूरी तरह टूट गया है। पेट्रोल पंप और कई दुकानों में मलबा भर गया। बिजली आपूर्ति बंद होने से मोबाइल सेवा भी ठप है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी तक संदेश पहुंचा कर जल्द राहत और बचाव की मांग की है।