उत्तराखंड
Trending

भारी बारिश का अलर्ट, रोकी गई केदारनाथ मद्महेश्वर यात्रा।

रुद्रप्रयाग, 6 अगस्त : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग पर मुनकटिया के पास बार-बार मलबा आने के कारण केदारनाथ और मध्यमहेश्वर धाम की यात्रा को प्रशासन ने अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक दिया है। मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। राहत और मार्ग बहाली का कार्य जारी है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के अगले 18 घंटे में भारी से भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण केदारनाथ, मद्महेश्वर की यात्रा को अगले दो दिन के लिए रोक दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने सभी यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। इधर बुधवार को भी केदारनाथ यात्रा बंद रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रोका गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच पड़ावों पर तैनात सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों को अगले दो दिन तक पैदल मार्ग पर आवाजाही नहीं करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button