उत्तराखंड
Trending

उत्तरकाशी, पौड़ी और चमोली में गुरुवार को भी बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के अलर्ट के चलते तीन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

 

देहरादून, 6  अगस्त : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए शासन ने एहतियातन तीन जिलों में कल यानी 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा। शिक्षक एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति संबंधित ज़िला प्रशासन के निर्देशानुसार रहेगी।

राज्य में पिछले कुछ दिनों से मूसलधार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन, मार्ग अवरोधन और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करे।

Related Articles

Back to top button