क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की मरम्मत शुरू, मसूरी-देहरादून मार्ग पर वैली ब्रिज निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर
लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने दिए तेज़ी से राहत कार्य करने के निर्देश

देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। बारिश के कारण प्रदेश में 20 से अधिक सड़कें और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट चुके हैं।
मंत्री श्री महाराज ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त पुल के चलते यातायात प्रभावित हुआ था। इस मार्ग पर यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए वैली ब्रिज का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास टौंस नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के कारण बाधित यातायात को एनएचएआई की मदद से वैकल्पिक मार्ग खोलकर सुचारू कर दिया गया है।
श्री महाराज ने यह भी जानकारी दी कि मालदेवता क्षेत्र में केसरवाला से रायपुर चौक की ओर जाने वाली सड़क का लगभग 70–100 मीटर हिस्सा सौंग नदी के तेज बहाव में बह गया है। इसकी भराई और मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।
इसी प्रकार देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ में जाखन नदी के समीप बने पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वर्तमान में यातायात को भानियावाला और नेपाली फार्म मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। जलस्तर घटते ही पुल की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।