उत्तराखंड
Trending

देहरादून में गैस ब्लास्ट से मचा हड़कंप, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

 

पटेलनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

देहरादून, 27 जुलाई। राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे स्थित टपरी क्षेत्र के एक घर में गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना सुबह करीब 6:45 बजे की है, जब घर के भीतर गैस रिसाव के चलते बिजली के स्विच में हल्की स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते पूरे कमरे में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कमरे की एक दीवार और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

झुलसे हुए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. विजय साहू (38 वर्ष), पुत्र अशरफी लाल, निवासी ग्राम असहीपुर, बलरामपुर (उ.प्र.), हाल निवासी टपरी, पटेलनगर

2. सुनीता (35 वर्ष), पत्नी विजय साहू

3. अमर (11 वर्ष), पुत्र विजय साहू

4. सनी (08 वर्ष), पुत्र विजय साहू

5. अनामिका (08 वर्ष), पुत्री विजय साहू

 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया। साथ ही फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच कराई गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रातभर कमरे के खिड़की-दरवाजे बंद थे और गैस सिलिंडर से धीरे-धीरे गैस का रिसाव होता रहा। सुबह बिजली का स्विच ऑन करते समय स्पार्किंग हुई, जिससे विस्फोट हो गया।

पुलिस प्रशासन की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गैस सिलिंडर का उपयोग करते समय पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की गंध या रिसाव महसूस होने पर तुरंत गैस एजेंसी को सूचित करें।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट: संवाददाता, नवोदय टाइम्स, देहरादून

Related Articles

Back to top button