Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

नैनबाग : पिकअप यमुना में तो खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, चार घायल

पहला हादसा सुमन क्यारी, दूसरा पहलगांव-कमांद-कपरोली मोटर मार्ग पर हुआ

देहरादून, 3 अगस्त  : उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नैनबाग थाना क्षेत्र के सुमन क्यारी चौकी अंतर्गत एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहराई में यमुना नदी में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में चार लोग सवार थे। वहीं दूसरी ओर शाम को पहलगांव-कमांद-कपरोली मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही नैनबाग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो व्यक्ति हादसे के समय वाहन से छिटककर बाहर गिर गए थे, जबकि दो लोग पिकअप में ही फंसे रह गए।

बचाव दल ने एक घायल को नदी में फंसे वाहन से निकाल लिया है, जिसे गंभीर अवस्था में देहरादून रेफर किया गया। अन्य एक घायल को भी प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून भेजा गया है। पुलिस, SDRF और स्थानीय ग्रामीण मिलकर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

वहीं, दूसरी ओर रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे टिहरी जिले में एक और दर्दनाक हादसा पेश आया है। पहलगांव-कमांद-कपरोली मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चला रहे 62 वर्षीय मंगल सिंह कपरोली गांव के ही निवासी थे। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद शव को खाई से बाहर निकाला।

 

Related Articles

Back to top button