प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे उत्तराखंड, 1,200 करोड़ की राहत की घोषणा
खराब मौसम के चलते हवाई सर्वेक्षण रद्द

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने उत्तराखंड पहुंचे। यह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर। उनका स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण नहीं कर पाए और सीधे एयरपोर्ट पर ही उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए।
बैठक में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा मित्र स्वयंसेवक, करीब 22 आपदा प्रभावित लोग और 57 आपदा वीर कार्यक्रम के सदस्य मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवकों की सराहना की।
बैठक में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए ₹1,200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके तहत:
- मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद।
- हालिया बाढ़ और भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों के लिए PM CARES for Children से व्यापक सहायता।
- PM आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना।
- सड़कों, स्कूलों और अन्य ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूरा सहयोग।
प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस आपदा की घड़ी में राज्य के साथ पूरा देश खड़ा है। केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।