आईएमए में स्विमिंग प्रशिक्षण के दौरान कैडेट की मौत
(एसीसी) के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए हुआ था चयन

देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। स्विमिंग पूल में प्रशिक्षण के दौरान केरल के त्रिवेंद्रम निवासी कैडेट बालू एस डूब गए। उनका चयन आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए हुआ था और वह आईएमए में प्रारंभिक सैन्य प्रशिक्षण में थे।
सूचना मिलते ही उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। शव का पंचनामा भरकर मामले की जानकारी परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई।
आईएमए प्रबंधन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। हादसे में लापरवाही या किसी अन्य वजह की संभावना भी देखी जा रही है। प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
आईएमए में पहले भी प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों की मौत हो चुकी है। अगस्त 2017 में दो कैडेटों की लंबी दौड़ के दौरान और 2019 में नेविगेशन प्रशिक्षण के दौरान हादसे की घटनाएं सामने आई थीं।