श्रद्धालुओं ने किया हवन-पूजा और आरती, भजन-कीर्तन से गूंजा क्षेत्र
देहरादून। प्रेम नगर क्षेत्र में कार्तिक माह की द्वादशी तिथि पर सनातन धर्म मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से परिपूर्ण रहा।

ध्वजा रोहण कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और हरि नाम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। विशेष रूप से भजन पंक्तियाँ “लहर लहर लहराए मेरा ऊंचा झंडा, सनातन का जय हो जय हो” और “बंसरी वाले तेरा झंडा सदा झूलता रहे, राम नाम वाला सौदा हाथों तुलदा रहे ” पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण का संचार कर रही थीं। ध्वजारोहण के पश्चात आरती की गई। आरती और अन्य भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं का हृदय आध्यात्मिक आनंद से भर गया। पुजारी कृष्ण प्रसाद के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने हवन और देव विग्रहो की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर 108 फीट ऊँचे ध्वज का प्रतिष्ठापन किया गया, जिसने उपस्थित सभी भक्तों के हृदय में श्रद्धा और भक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।
ध्वजारोहण के बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी, भाजपा नेता अमित कपूर, अर्चित डाबर, प्रधान सुभाष माकिन, मनोज बहल, यशपाल बहल, विक्की खन्ना, हरीश कोहली, भूषण भाटिया, कीमत गुलाटी, राजेश भाटिया टोनी, अखिल भाटिया, अनिल भाटिया, जगमोहन मल्होत्रा, दिव्य कोहली, गुलशन माकिन, अवतार किशन , अनीता मल्होत्रा, संगीता भाटिया, कांता चावला , अनीता मैनी, अंजू सैनी, पारुल बिश्नोई, सरिता ठाकुर, चंपा, मधु भाटिया, मिनी चावला, पूजा दत्ता, सुमन हांडा, गीता वर्मा राधे, कामिनी खंडूजा, संगीता क्षेत्रपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके साथ ही जतिन तलवार भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने प्रेम नगर में धार्मिक उत्साह और सामूहिक भक्ति की अनूठी छटा बिखेरी, जिससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और शांति का संदेश फैलाया गया।




