Breaking Newsदेश
Trending

भीषण हादसा : बेकाबू डंपर ने ली 19 लोगों की जान 

जयपुर में नशे में धुत चालक ने डंपर से बाइक और राहगीरों को कुचला, सड़क पर मचा हाहाकार 

हादसे में सड़क किनारे गुटखा खाने रुके दो सगे भाईयों की भी मौत, डंपर ने कुचला 

जयपुर। सोमवार को शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नशे में धुत एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में पहले बाइक सवारों को रौंदा और फिर सड़क पर मौजूद लोगों व अन्य वाहनों को कुचलता चला गया। हादसा इतना भयानक था कि कई शव डंपर के नीचे फंस गए। इस हादसे में दो सगे भाई मुरली और सुरेश की भी दर्दनाक मौत हुई है, जो शादी में हलवाई का काम करके वापस लौट रहे थे। मुरली और सुरेश गुटखा खाने के लिए एक दुकान पर रुके थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कांवटिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर गाड़ियों और मलबे का ढेर लग गया था, कई बाइकें डंपर के नीचे फंस गईं, जिन्हें निकालने में काफी समय लगा।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। अस्पतालों में रोने-बिलखने का माहौल है, मृतकों के परिजनों का ट्रॉमा सेंटर के बाहर बुरा हाल है। रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, हादसे से पहले डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से पेट्रोल पंप के बाहर कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद नशे में धुत ड्राइवर ने गुस्से में डंपर को तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। रॉन्ग साइड में दौड़ाते हुए उसने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक सवार युवक उसके पीछे लग गए। इससे घबराकर ड्राइवर ने डंपर की रफ्तार और बढ़ा दी, जिसके चलते आगे चलकर भीषण हादसा हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को अस्पताल भेजा। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और कुछ को कांवटिया अस्पताल भेजा गया है।

दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button