
मेधावी छात्रों और प्रेरक व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित
तुलंगा (गुप्तकाशी)। केदारघाटी के तुलंगा गाँव में श्रीअरविन्द अध्ययन केंद्र, ज्योतिर्मठ द्वारा दो दिवसीय “श्रीअरविन्द योग महोत्सव 2025” का सफल आयोजन किया गया। योग, ध्यान, संस्कृति और सामूहिक सहभागिता से भरे इस आयोजन ने पूरे गाँव को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
महोत्सव का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह नेगी, स्वामी शिवांग गिरि, पूर्व सैनिक ओंकार सिंह धिरवांण, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद सामूहिक ध्यान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को योगमय बना दिया।
पहले दिन काव्यपाठ, योगासन, भाषण व झुमैलो प्रतियोगिता, और दूसरे दिन सामान्य ज्ञान, कीर्तन व रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित हुईं। ग्रामीणों, युवाओं और मातृ शक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह में विद्यालय के चार मेधावी विद्यार्थियों — हरिओम प्रभाकर, शिवम प्रभाकर, निशा राणा और प्रिय प्रकाश — को “श्रीअरविन्द मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार” प्रदान किया गया।
योग चेतना प्रसार हेतु स्वामी शिवांग गिरि को “श्रीअरविन्द प्रेरक पुरुष सम्मान” और ग्राम विकास में योगदान हेतु प्रधान सरिता देवी रावत को “श्रीमाँ प्रेरक नारी शक्ति सम्मान” से नवाजा गया।
दो दिनों तक चली इस आध्यात्मिक यात्रा में ग्रामीणों की उपस्थिति और युवाओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिसने तुलंगा गाँव को योग, संस्कृति और एकता की नई दिशा दी।


