उत्तराखंड
Trending

Rain

सफाई ना होने से जगह जगह चोक हैं नाले नालियां

देहरादूनl

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

बारिश के चलते डालनवाला, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, और कांवली रोड में पानी घरों और दुकानों के  अंदर तक घुस गया। कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ और सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को जाम और फिसलन का सामना करना पड़ा।

नगर निगम की लापरवाही उजागर

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालियों की समय पर सफाई नहीं की गई, जिससे पानी की निकासी नहीं हो सकी और जलभराव की स्थिति बन गई। नगर निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष है।

बिजली आपूर्ति भी प्रभावित

बारिश के दौरान कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई। टंकारा और प्रेमनगर क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिली है। विद्युत विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

 

Related Articles

Back to top button