
देहरादून। राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब श्यामपुर आदर्श विहार स्थित चाय बागान से एक युवती का शव मिला। शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर झाड़ियों में फेंका गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ राहगीर बागान से गुजर रहे थे तभी उन्हें संदिग्ध कट्टा दिखाई दिया। शक होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव पाया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं हैं, हालांकि उसके मुंह से खून निकल रहा था और हाथ-पांव पर खरोंच के निशान मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान कराए जाने के प्रयास जारी हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि शव वहां कब और किसने फेंका। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।