नन्दा की चौकी पर वैकल्पिक मार्ग तैयार, जल्दी खोला जाएगा
राज्यपाल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

भारी बारिश के चलते टूट गया है प्रेमनगर क्षेत्र स्थित नन्दा की चौकी पुल
देहरादून। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने देहरादून का दौरा किया। राज्यपाल का विशेष ध्यान प्रेमनगर क्षेत्र स्थित नन्दा की चौकी पुल पर रहा, जो बीते मंगलवार को भारी बारिश के चलते टौंस नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल टूटने के बाद से यह मार्ग पूरी तरह बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सविन बंसल ने राज्यपाल को आपदा से हुए नुकसान और प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि आपदा की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे। राज्यपाल ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि चूंकि पुल का पुनर्निर्माण समयसाध्य है, इसलिए वैकल्पिक मार्ग को प्राथमिकता के साथ तैयार कर 3–4 दिन में जनता के लिए खोल दिया जाए। इसके चलते देहरादून–विकासनगर–पांवटा मार्ग पर यातायात बाधित है। प्रशासन ने प्रेमनगर क्षेत्र में जाम से बचाव और सुचारू यातायात के लिए वैकल्पिक रूट लागू किए हैं।
इसके बाद राज्यपाल ने टपकेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक टीम की सक्रियता से हालात जल्द सामान्य होंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, के.के. मिश्रा, एसपी सिटी प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
ट्रैफिक डायवर्जन लागू, निर्धारित मार्ग :
शहर से सहसपुर/विकासनगर/पांवटा साहिब जाने वाले
रांघडवाला तिराहा → दरू चौक → बडोवाला रोड → चांदनी चौक → सिंघनीवाला तिराहा → धुलकोट/धर्मावाला → गंतव्य।
प्रेमनगर से सहसपुर/विकासनगर/पांवटा साहिब जाने वाले
प्रेमनगर चौक → ठाकुरपुर रोड → सिंघनीवाला अंडरपास → धुलकोट/धर्मावाला → गंतव्य।
प्रेमनगर से सुद्दोवाला/विधोली जाने वाले
प्रेमनगर चौक → ठाकुरपुर रोड → फोरलेन सर्विस लेन → बालाजी धाम → सुद्दोवाला → गंतव्य।
सहसपुर/विकासनगर से देहरादून शहर आने वाले
धुलकोट तिराहा → सिंघनीवाला तिराहा → नयागांव → रतनपुर → मेहूँवाला → सेंट ज्यूड चौक → शिमला बाईपास चौक → शहर क्षेत्र।
सहसपुर/विकासनगर से प्रेमनगर आने वाले
धुलकोट → सिंघनीवाला तिराहा → चांदनी चौक → दरू चौक → प्रेमनगर।
पांवटा साहिब से प्रेमनगर आने वाले
धर्मावाला चौक → सिंघनीवाला अंडरपास → चांदनी चौक → दरू चौक → प्रेमनगर।