Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में गुलदार का आतंक, महिला और युवक पर जानलेवा हमले

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग

Deharadun। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार (तेंदुआ) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव से सामने आया है, जहां सोमवार देर रात एक गुलदार ने घर में घुसकर 55 वर्षीय महिला कुशला देवी पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना रात करीब 3:30 बजे की है जब कुशला देवी अपने कमरे में सो रही थीं। अचानक गुलदार ने दरवाजा तोड़कर उन पर झपट्टा मारा और बाहर खींचने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर महिला का पति मौके पर पहुंचा और लाठी-डंडों से गुलदार को खदेड़ा। इस हमले में महिला के नाक और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।

यह घटना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर गुलदार का दूसरा हमला है। इससे पहले, एक अन्य महिला को गांव की गौशाला में गुलदार ने घायल कर दिया था। दो हमलों के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए।

श्रीनगर गढ़वाल में युवक पर हमला

इधर, श्रीनगर गढ़वाल में मंगलवार सुबह गुलदार ने एक 32 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। बताया गया कि युवक पौड़ी रोड पर मजदूरी का कार्य करता है और गंगा दर्शन के समीप शौच के लिए गया था, तभी अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और घायल अवस्था में संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया गया।

लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में भय और रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग जल्द उचित कार्रवाई नहीं करता, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों की मांगें:

  • गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं
  • संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त बढ़े
  • लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए
  • रात के समय गश्त और पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो

(समाप्त)
रिपोर्ट: संवाददाता, रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल

Related Articles

Back to top button