Breaking News
Trending

दून में जिम्नास्टिक का जलवा: महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने जमाई धाक

देहरादून में देशभर के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

 

एक्रोबैटिक इवेंट्स का रोमांचक समापन

देहरादून, 10 अगस्त : देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी हॉल में चल रही नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2025 के एक्रोबैटिक इवेंट्स ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 7 से 10 अगस्त तक आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर, प्री-यूथ और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने डायनामिक और बैलेंस इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने अपने शानदार खेल से सबसे ज्यादा पदक जीतकर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई।

जिम्नास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश के 16 राज्यों से 700 से अधिक बालक और बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। एक्रोबैटिक इवेंट्स में खिलाड़ियों की फुर्ती, ताकत और संतुलन ने दर्शकों का मन मोह लिया।

जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र का दबदबा

जूनियर वर्ग की डायनामिक इवेंट में बालक ग्रुप का स्वर्ण महाराष्ट्र के नाम रहा, जबकि आंध्र प्रदेश ने रजत और पश्चिम बंगाल ने कांस्य पदक जीता। बालिका ट्रायो में पश्चिम बंगाल पहले, महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा। मिक्स्ड पेयर में भी महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बैलेंस इवेंट में भी महाराष्ट्र ने बालक ग्रुप और बालिका ट्रायो दोनों में पहला स्थान पाकर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी।

प्री-यूथ वर्ग में कड़ा मुकाबला

प्री-यूथ डायनामिक इवेंट में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बालक ग्रुप में महाराष्ट्र, बालिका ट्रायो में पश्चिम बंगाल और मिक्स्ड पेयर में कर्नाटक ने स्वर्ण पदक जीता।

सीनियर वर्ग में गुजरात और चंडीगढ़ की चमक

सीनियर बैलेंस इवेंट में बालक ग्रुप का स्वर्ण महाराष्ट्र ने जीता। बालिका ट्रायो में गुजरात ने बाजी मारी, जबकि बालक पेयर में चंडीगढ़ ने शीर्ष स्थान हासिल किया। बालिका पेयर में एक बार फिर महाराष्ट्र ने अपनी ताकत दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में जिम्नास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव प्रमोद चौधरी, अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र शर्मा, प्रतियोगिता निदेशक सुमित सहित सभी पदाधिकारियों और कोचों का योगदान रहा। शेष मुकाबलों के नतीजे 10 अगस्त की शाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद समापन समारोह आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button