अपराध
Trending

किशोरी के साथ दुष्कर्म, छत से फेंका

पथरी क्षेत्र की है घटना, ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी पर हंगामा

मुकदमा दर्ज, जांच के लिए टीम गठित

हरिद्वार,  10 अगस्त : हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही एक किशोर और उसके दो साथियों ने पीड़िता को बहाने से एक घर में बुलाया और दुष्कर्म किया। जब उसकी हालत  बिगड़ने लगी तो उसे पीछे की ओर बनी छत से नीचे गिरा कर भाग गए। गिरने से किशोरी को गंभीर चोटें आईं।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को यह घटना तब हुई जब कुछ ग्रामीणों ने पीड़िता को आरोपियों के घर में जाते देखा। उन्होंने वहां जाकर दरवाजा खटखटाया। इस पर आरोपी  लोगों के आने से डर गए और किशोरी को छत से धक्का देकर भाग गए।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण फेरूपुर पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि पुलिस ने शुरुआत में तहरीर दर्ज करने में देरी की। करीब एक घंटे के बाद पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराते हुए बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष के अनुसार, एक नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में टीम गठित की गई है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से विरोध करेंगे।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए दबिश दी और रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पथरी से आरोपी अरविन्द (19 वर्ष, पुत्र सुशील, निवासी धनपुरा) को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button