अपराध
Trending

धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, आरोपी फरार

सीसीटीवी में हाथ में हथियार लेकर घर में घुसता दिखा युवक

Deharadun, 10 अगस्त : बीत आधी रात एक 45 वर्षीय ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही युवक दीपक पर हत्या का आरोप लगाया है।

घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में हथियार लेकर राजेश के घर में प्रवेश करता और कुछ देर बाद बाहर निकलता दिखाई दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक राजेश और आरोपी दीपक के बीच पिछले कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी। आरोप है कि देर रात दीपक धारदार हथियार लेकर राजेश के घर पहुंचा और सो रहे राजेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीमें फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button