Breaking News

एक दिन, एक घंटा, एक साथ’

एक दिन, एक घंटा, एक साथ'

फ्लैट्स मैदान में सीबीसी नैनीताल ने किया श्रमदान

नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल ने रविवार को ऐतिहासिक डीएसए फ्लैट्स मैदान में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ मुहिम को जन-आंदोलन का स्वरूप देना रहा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल ने स्वयं नेतृत्व करते हुए जन-समूह को स्वच्छ और सुंदर नैनीताल की शपथ दिलाई। इसके बाद मैदान में श्रमदान कर प्लास्टिक व कचरा एकत्र किया गया।

सीबीसी की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि संस्था पहले भी नैनी झील और उसके आसपास ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ और ‘प्लास्टिक मुक्त’ अभियान चलाती रही है। यह विशेष अभियान उन्हीं प्रयासों की निरंतरता है।

अभियान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, सरकारी कार्यालयों के कार्मिकों, नाव चालकों, हॉकर्स एसोसिएशन और खेल संगठनों से जुड़े खिलाड़ियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस दौरान सीबीसी नैनीताल के भास्कर जोशी, आनंद बिष्ट, दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट, शोभा चारक, पुष्पा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र जड़ौत, राजेश नारायण सोनकर और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने भी श्रमदान में योगदान दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button