Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

NABARD

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का 44वां स्थापना दिवस समारोह

 

देहरादून। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से कार्यरत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की भूमिका उत्तराखंड के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। यह बात राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

आईटी पार्क, देहरादून स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से राज्य की कई योजनाएं सफलतापूर्वक धरातल पर उतरी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार नाबार्ड के साथ मिलकर समावेशी, सतत और आत्मनिर्भर विकास की दिशा में और तीव्र गति से कार्य करेगी।


मुख्य बिंदु और घोषणाएं:

  • महिला सशक्तिकरण को बल: सहकारी संस्थाओं में 33% आरक्षण सुनिश्चित किया गया है।
  • सहकारी समितियों में सुधार: सचिव पदों के लिए Model By-laws लागू किए जा रहे हैं।
  • एफपीओ एवं जलवायु अनुकूल कृषि को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु पैनल चर्चा आयोजित की गई जिसमें विशेषज्ञों ने विचार रखे।

सम्मानित संस्थाएं:

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 7 संस्थानों को सम्मानित किया गया:

• बहुउद्देशीय-प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (एम-पैक्स):

  1. मोटाहल्दू एम-पैक्स, नैनीताल
  2. सेमंडीधार एम-पैक्स, टिहरी गढ़वाल
  3. सहसपुर एम-पैक्स, देहरादून
  4. नाई एम-पैक्स, नैनीताल

जिला सहकारी बैंक:

  1. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक, ऊधमसिंह नगर
  2. जिला सहकारी बैंक, चमोली
  3. जिला सहकारी बैंक, कोटद्वार

वरिष्ठ अधिकारियों के विचार

  • शशि कुमार (महाप्रबंधक, नाबार्ड) ने नाबार्ड की चार दशकों की विकास यात्रा को साझा किया और बताया कि संस्थान किस प्रकार ग्रामीण भारत की रीढ़ बना है।
  • पंकज यादव (मुख्य महाप्रबंधक) ने कहा कि नाबार्ड किसानों और ग्रामीण वित्तीय संस्थानों को सहायता देकर हर कोने में विकास लाने हेतु प्रतिबद्ध है।
  • डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय (सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण) ने एफपीओ को मजबूत करने और जलवायु परिवर्तन के अनुकूल कृषि तकनीकों पर जोर दिया।
  • डॉ. सुमन कुमार (महाप्रबंधक, नाबार्ड) ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया कि नाबार्ड भविष्य में भी विकास की धारा को निरंतर बनाए रखेगा ।

Related Articles

Back to top button