देहरादून : सहस्त्रधारा में बादल फटा, कई दुकानें बहीं – दो लोग लापता

देहरादून। सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात आई प्राकृतिक आपदा ने हड़कंप मचा दिया। कारलीगाढ़ इलाके में भारी बारिश के चलते बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कई दुकानें बह गईं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
राहत की बात यह है कि अभी तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं राहत और बचाव कार्य की कमान संभाली। देर रात ही सभी संबंधित विभागों को सक्रिय कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया।
मलबा हटाने के लिए लोनिवि की मशीनें भी लगातार काम कर रही हैं। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की।
एहतियातन जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापता लोगों की तलाश प्राथमिकता पर है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।