
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में आयोजित कार्यक्रम में 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें लोक सेवा आयोग के 109 समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 1347 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने युवाओं से कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सचिवालय शासन व्यवस्था का मस्तिष्क है और इसमें समीक्षा अधिकारियों की भूमिका अत्यंत अहम होती है।
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाएं, ताकि वे अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, जो पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दोगुना है। राज्य में अब पारदर्शी और मेरिट आधारित भर्ती प्रणाली लागू है।
धामी ने हाल ही में हुई नकल प्रकरण पर कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की, आरोपी को गिरफ्तार किया और सीबीआई जांच की संस्तुति के साथ पेपर निरस्त किया गया।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही बीआरपी, सीआरपी, बेसिक अध्यापक और चतुर्थ श्रेणी पदों पर भी नियुक्तियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी अध्यापकों को प्रारंभ में दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देना अनिवार्य होगा, जिससे राज्य के हर कोने तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।




