
देहरादून/हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के दयाल एनक्लेव, जमालपुर में सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुमित चौधरी पुत्र पप्पन के रूप में हुई है। जख्मी को आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल पहुंचया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कनखल और ज्वालापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा अस्पताल पहुंचे और टीम के साथ जानकारी जुटाई। वहीं, कनखल थाना पुलिस की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र शाह के नेतृत्व में दयाल एनक्लेव क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।