Breaking News
Trending

आपत्तिजनक कमेंट से बिगड़ा माहौल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को किया तितर-बितर

आरोपी युवक गिरफ्तार, एसएसपी बोले– अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से पटेलनगर क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। समुदाय विशेष के लोग विरोध में एकत्रित होने लगे जिससे माहौल बिगड़ने लगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

घटना रविवार को सामने आई जब एक युवक ने मुस्लिम समुदाय के नबी पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इसका स्क्रीनशॉट वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। चौकी प्रभारी बाजार प्रमोद शाह की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से हटवा दिया गया।

उधर, कमेंट के विरोध में लोग पटेलनगर क्षेत्र में जुटने लगे। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सघन कांबिंग की गई और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

देहरादून एसएसपी ने कहा कि किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुलशन (19 वर्ष) पुत्र वीर सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर, मूल निवासी ग्राम सरोना, थाना बिलग्राम, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button