Breaking News
Trending

फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर मेडिकल कॉलेज में लिया दाखिला, अब हो सकती है जेल

नीट यूजी-2025 काउंसिलिंग में फर्जी प्रमाणपत्र लगाने वाले 9 पर मुकदमा

नीट यूजी-2025 की काउंसिलिंग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का फर्जी प्रमाणपत्र लगाने के मामले में नौ अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी की जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के निर्देश पर प्रथम चक्र की काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया। इसी क्रम में महानिदेशक ने 27 अगस्त को नौ अभ्यर्थियों का विवरण जिलाधिकारी को भेजकर सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी।

डीएम शैलेष कुमार ने मामले की जांच कराई। जांच टीम ने गुरुवार को डीएम को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पाया गया कि प्रस्तुत प्रमाणपत्र डीएम कार्यालय से जारी ही नहीं हुए थे। इनमें डीएम के हस्ताक्षर और कार्यालय की मुहर फर्जी पाई गई। साथ ही, अभ्यर्थियों के पते भी गलत दर्ज किए गए थे।

इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्ट्रेट के संबंधित पटल के लिपिक ने ज्ञानपुर कोतवाली में नौ अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button