Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

डबल इंजन की सरकार फेल, उत्तरकाशी आपदा ने खोली पोल : दसौनी

उत्तरकाशी त्रासदी से जूझ रहा, नेता राखियां बंधवाने में व्यस्त

उत्तरकाशी आपदा पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला 

देहरादून, 7 अगस्त : उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने उत्तरकाशी आपदा को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के होते हुए भी पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग हर समय भय के साये में जी रहे हैं, और हालिया आपदा ने सरकार के “अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन” के दावों की पोल खोल दी है।

दसौनी ने आरोप लगाया कि सरकार की आपदा प्रबंधन प्रणाली पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने पूछा कि जब ‘नेशनल लैंडस्लाइड रिस्क मिटिगेशन सिस्टम’ और ‘अर्ली वार्निंग सिस्टम’ जैसे तंत्र सरकार की वेबसाइट पर दर्ज हैं, तो आपदा से पहले कोई चेतावनी क्यों नहीं मिली।

उन्होंने यह भी कहा कि राहत शिविरों की भारी कमी, मलबे में दबे लोगों को निकालने में देरी और जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार कितनी लापरवाह है।

बीजेपी नेताओं की संवेदनहीनता पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। दसौनी ने कहा कि जब उत्तरकाशी त्रासदी से जूझ रहा है, तब कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर और उमेश शर्मा काऊ देहरादून में राखी बंधवाने और रंगारंग कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने इसे भाजपा की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया और कहा कि ऐसे समय में नेताओं का जनता से कटे रहना बेहद शर्मनाक है।

 

Related Articles

Back to top button