Breaking Newsउत्तराखंडराजनीती
Trending

14 अगस्त को होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव

11 अगस्त को नामांकन, 14 को मतदान और मतगणना

 

12 जिलों में लगी आचार संहिता

देहरादून, 7 अगस्त : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और अन्य पदों पर 14 अगस्त को चुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग के मुताबिक 11 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 12 अगस्त को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है। मतदान 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी पूरी की जाएगी।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित जिलों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह चुनाव केवल उन्हीं जिलों में कराया जाएगा, जहां इन पदों पर चुनाव कराना शेष है या कार्यकाल पूर्ण हो चुका है।

चुनाव में आरक्षण व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। आयोग ने संबंधित जिला अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन को भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

 

Related Articles

Back to top button