Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

पौड़ी की पीड़ा पर धामी ने लगाया मरहम

अधिकारियों को दिए बिजली, पानी , पॉपसंचार सुविधा शीघ्र बहाल करने के निर्देश

 

पौड़ी गढ़वाल, 7 अगस्त : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान झेल रहे ग्रामीणों से मिलकर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री धामी भरसार स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरे, जहां शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपना एक माह  का वेतन आपदा राहत कार्यों के लिए देने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नैठा बाजार, सैंजी गांव, बनकुरा, नौगांवखाल, गिंवाली और अन्य प्रभावित गांवों में जाकर आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राहत शिविरों में ठहरे लोगों का हाल जाना और सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद देने का वादा किया। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली, पानी, सड़क, संचार जैसी बुनियादी सेवाओं को शीघ्र बहाल किया जाए और प्रभावितों के पुनर्वास में कोई ढिलाई न हो।

मुख्यमंत्री ने कई प्रभावित परिवारों को राहत राशि के रूप में चेक वितरित किए और उनके पुनर्निर्माण एवं आर्थिक सहायता को लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नुकसान का मूल्यांकन जल्द पूरा कर प्रभावितों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी अस्पताल और मातली हेलिपैड का भी दौरा किया, जहां उन्होंने धराली गांव से एयरलिफ्ट कर लाए गए आपदा पीड़ितों से मिलकर उनकी स्थिति जानी। उन्होंने डॉक्टरों से उचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा और समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार हर प्रभावित के साथ खड़ी है और सरकार की ओर से “बेटे या भाई” की तरह हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार आपदा प्रबंधन प्रणाली को और सशक्त कर रही है।

किसी भी प्रभावित को अकेला नहीं छोड़ेंगे”

उन्होंने कहा कि “मैं यहां मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक बेटे या भाई की तरह आया हूं। राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित के साथ है। सुरक्षित पुनर्वास और मदद हर घर तक पहुंचाई जाएगी।”

 

Related Articles

Back to top button