
भारी बारिश से प्रेमनगर स्थित पुल ध्वस्त, यातायात ठप
देहरादून। सोमवार देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने देहरादून-पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर स्थित पुल को नुकसान पहुंचाया है। प्रेमनगर के समीप नंद की चौकी पर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास बने इस पुल का एक छोर नदी के कटाव से बैठ गया।
पुल ध्वस्त होने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। एहतियातन प्रशासन ने पुल पर आवाजाही को रोक दिया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पुल की नींव कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी का माहौल है।
प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग से यातायात संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है।