
देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। उत्तराखंड के चीफ इमाम और सदर अनियत-उला हिन्द मुफ्ती रईस अहमद ने तहरीर देकर शिकायत की है कि उनकी बेटी के मोबाइल नंबर को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर डालकर बदनाम करने की साजिश की गई।
मुफ्ती रईस अहमद ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के मोबाइल पर 14 अगस्त से लगातार अलग-अलग नंबरों से अश्लील मैसेज और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जब उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली तो सामने आया कि “निशा राजपूत” नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है, जिस पर उनकी बेटी का नंबर सार्वजनिक रूप से डाला गया है।
तहरीर में कहा गया है कि जांच में पता चला कि यह आईडी दानिश उर्फ टुक्की निवासी जोगिया खेड़ा, थाना फुगाना (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) ने बनाई है। मुफ्ती रईस के अनुसार, आरोपी ने कुछ बदमाश तत्वों को भी यह नंबर दिया, जिससे उनकी बेटी की मान-प्रतिष्ठा पर आघात हुआ है और परिवार भयभीत है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब दानिश और उसके पिता को इस बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने गलती स्वीकार करने के बजाय उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
मुफ्ती रईस अहमद ने पुलिस से आरोपी दानिश और उसके साथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि पोस्ट हटाई जाए ताकि भविष्य में किसी महिला के चरित्र के साथ खिलवाड़ न हो सके। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।