वीडियो में देखें नीती-मलारी हाईवे पर हुआ भयानक भूस्खलन
दर्जनभर गांवों का संपर्क कटा, बीआरओ कर रहा मलबा हटाने का प्रयास

मलबा आने से भापकुंड के पास मार्ग बाधित, बारिश बनी बड़ी चुनौती
चमोली, 21 जुलाई : भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला नीती-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को भापकुंड के पास भारी मलबा आने के कारण बाधित हो गया। हाईवे बंद होने से घाटी में गई प्रचार-प्रसार की टीमें भी फंस गई हैं।
जानकारी के अनुसार मलबा हटाने के लिए बीआरओ की मशीनरी मौके पर जुटी हुई है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के बदलते मिजाज और रुक-रुक कर हो रही बारिश से मार्ग सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं। बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो मंगलवार तक मार्ग खोलने की संभावना है।
हाईवे बंद होने से नीति-मलारी घाटी के दर्जनभर से अधिक गांवों का जोशीमठ तहसील से संपर्क पूरी तरह कट गया है। इससे न केवल आवाजाही प्रभावित हो रही है बल्कि स्थानीय लोगों को आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी दिक्कत हो सकती है।
फिलहाल बीआरओ और जिला प्रशासन की निगाहें मौसम पर टिकी हुई हैं। बारिश के चलते बार-बार पहाड़ों से मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।