उत्तराखंड
Trending

थराली के जख्मों पर सीएम धामी ने लगाया मरहम

चमोली आपदा: सीएम धामी ने किया थराली का दौरा, ₹5 लाख की राहत राशि का ऐलान

देहरादून/चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित थराली (चमोली) पहुंचे, जहां उन्होंने राहत शिविर कुलसारी का निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को रोककर अपनी समस्याएं साझा कीं, विशेषकर ऊपरी इलाकों की सड़कों को खोलने की मांग उठाई। इस पर मुख्यमंत्री ने युद्धस्तर पर सड़क संपर्क बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, भोजन, पानी, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम धामी ने आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों और घर गंवाने वाले परिवारों को ₹5 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर भी बल दिया।

मुख्यमंत्री ने भविष्य की आपदा प्रबंधन तैयारियों को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय वैज्ञानिक पैनल गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें वाडिया इंस्टीट्यूट, आईआईआरएस, आईआईटी और एनआरएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगे। यह समिति थराली, पौड़ी और धराली जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में आपदाओं के पैटर्न का अध्ययन करेगी।

उन्होंने जिला प्रशासन को राहत सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, उसे समय पर बांटने और सड़क, बिजली, पानी जैसी सेवाओं की त्वरित बहाली के आदेश दिए। सीएम ने अधिकारियों को ऑरेंज अलर्ट के बीच पूर्ण सतर्कता बरतने और आपदा प्रबंधन में तत्परता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और पुनर्वास तथा बुनियादी ढांचे की बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button