
देहरादून।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ठाकुरपुर रोड पर कुछ युवकों द्वारा मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता राहुल गुरंग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्तों तनिष्क भंडारी और कैलाश थापा के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान पोस्ट ऑफिस जाने वाली सड़क पर कुछ युवक नग्न अवस्था में पार्टी कर रहे थे और अपनी गाड़ियों से सड़क जाम कर खड़े थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने आगे बढ़कर 112 पर फोन कर सूचना दी, तो उन युवकों ने पीछे से आकर उनकी गाड़ी रोक ली और उनके साथ गाली-गलौज, हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित पक्ष ने हमलावर युवकों के नाम सहज कपूर, सागर विष्ट, लक्की, सार्थक नौटियाल और विशाल खत्री बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मामले की तहरीर दर्ज कर ली है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।