उत्तराखंड
प्रेमनगर-नंदा की चौकी के बीच टोंस नदी पर अस्थायी पुल तैयार, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

देहरादून।
प्रेमनगर से नंदा की चौकी के बीच टोंस नदी पर बने अस्थायी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। गुरुवार सुबह से इस पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है।
करीब 50 मीटर लंबा और 33 फीट चौड़ा यह पुल अभी बजरी व सीमेंट के मिश्रण से तैयार किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही इसका डामरीकरण कर इसे और व्यवस्थित रूप दिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने पुल शुरू होने पर राहत की सांस ली है। अब प्रेमनगर से विकासनगर और विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए देहरादून जाने में लोगों को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी। छोटे चौपहिया और दोपहिया वाहन इस पुल से गुजरना शुरू कर चुके हैं।