
यातायात ठप, जीवन आश्रम पर खतरा
मसूरी। लगातार हो रही अतिवृष्टि ने मसूरी-नैनबाग-चकराता हाईवे की रफ्तार रोक दी है। रविवार तड़के गस्ती बैंड के पास किलोमीटर 139 पर करीब सौ मीटर एनएच धंस जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस भू-धंसाव से जीवन आश्रम भी खतरे की जद में आ गया है।
शनिवार को भी हाईवे पर मलबा और बोल्डर आने से आवाजाही प्रभावित रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से कैम्पटी पुलिस ने पहले ही वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। अब पुलिस यात्रियों और स्थानीय लोगों को कैम्पटी-थत्यूड़-नैनबाग मार्ग से गुजार रही है, जिससे लोगों को करीब 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी अनिल बिजल्वाण, श्याम सिंह चौहान और गंभीर सिंह रावत का कहना है कि गस्ती बैंड पर हुए भारी भू-धंसाव से जीवन आश्रम पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं कैम्पटी थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि एनएच पर भू-धंसाव के चलते यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वाहनों को कैम्पटी-थत्यूड़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जा रहा है।