
हरक के बाद अब यशपाल आर्य का बड़ा आरोप
देहरादून। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के आरोपों के बाद अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी भाजपा पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगाया है। यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा की “आजीवन सहयोग निधि” में उन्होंने स्वयं भी चेक के माध्यम से राशि दी थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस निधि का पूरा हिसाब-किताब जनता के सामने आना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने मांग की है कि भाजपा की इस निधि की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि यह साफ हो सके कि इसमें कितना पैसा किस स्रोत से आया और उसका इस्तेमाल कहां हुआ।
इस मामले पर भाजपा के प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि विपक्ष मुद्दों पर बहस करने के बजाय केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनहित से जुड़े विषयों को दरकिनार कर राजनीति कर रही है।
यशपाल आर्य के बयान के बाद उत्तराखंड की सियासत में नया तूफान खड़ा हो गया है और भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं।