
प्रेमनगर : नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अनुराग शर्मा (रिंकू, श्यामा ऑटो वाले) की माताजी श्रीमती शैल शर्मा का शनिवार को निधन हो गया।
स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शैल शर्मा ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर देवलोक गमन किया। परिवार में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है।
अंतिम यात्रा – दिवंगत की अंतिम यात्रा रविवार दिनांक 24 अगस्त 2025 प्रातः 11:30 बजे निवास स्थान जनरल विंग, दशहरा ग्राउंड से प्रारंभ होकर प्रेमनगर स्थित स्वर्ग आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी।
नगर के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे श्रीमती शर्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
🕉️ ॐ शांति शांति शांति 🙏