बुजुर्ग ने उतारी लाइफ जैकेट और लगा दी नैनी झील में छलांग
पारिवारिक तनाव में अवसादग्रस्त होकर उठाया आत्मघाती कदम

नैनीताल। नैनीताल झील में उस समय हड़कंप मच गया जब नौकायन कर रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अचानक झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि झील में मौजूद सतर्क नाविकों ने तुरंत रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली।
बरेली निवासी अवतार सिंह (60) सुबह करीब दस बजे नौकायन के लिए झील पहुंचे। किनारे से नाव किराए पर लेने के बाद उन्होंने नियम अनुसार लाइफ जैकेट भी पहनी। नौका झील के बीच पहुंची तो अचानक उन्होंने जेब से पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट निकाले और नाविक को देते हुए कहा कि एक मंदिर और एक गुरुद्वारे में चढ़ा देना। नाविक कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन्होंने लाइफ जैकेट उतार झील में छलांग लगा दी।
बुजुर्ग को झील में कूदता देख आसपास मौजूद अन्य नाविक तुरंत मदद के लिए पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस पूछताछ में अवतार सिंह ने पारिवारिक तनाव और अवसाद में यह कदम उठाने की बात कबूल की। बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बुजुर्ग की काउंसलिंग कराई और उन्हें सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।