उत्तरकाशी : डबरानी में दर्दनाक हादसा, सुक्खी गांव के दो युवकों की मौत
ग्रामीणों ने BRO पर लापरवाही का लगाया आरोप

उत्तरकाशी, 19 अगस्त: उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आई है। डबरानी क्षेत्र में हुए हादसे में सुक्खी गांव के दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा सीमा सड़क संगठन (BRO) की लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि बीआरओ की पोकलैंड मशीन से काम चल रहा था।। इसी बीच लोगों को वहां से आवाजाही की अनुमति दे दी गई। तभी ऊपर से मलबा आ गया और उसकी चपेट में आकर सुक्खी गांव के मनीष और अरुण की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि युवकों की मौत निर्माण कार्य से जुड़ी लापरवाहियों के चलते हुई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले की जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया। गांव के लोगों का कहना है कि BRO क्षेत्र में काम तो कर रहा है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे बार-बार जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।