
बैंक खाते और गूगल एकाउंट हैक
देहरादून। देहरादून में पढ़ रही एक छात्रा साइबर ठगी का शिकार हो गई। छात्रा ने थाना क्लेमेंटटाउन में दी तहरीर में बताया कि उसके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए गए और उसका गूगल अकाउंट व पेटीएम भी हैकरों ने हैक कर लिया।
ग्राफिक एरा (डीम्ड) यूनिवर्सिटी में तृतीय वर्ष की छात्रा रूपदीप कौर मंगट निवासी अफजलगढ़, बिजनौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गई है। आरोप है कि हैकरों ने उसके अकाउंट को हैक कर सारा पैसा निकाल लिया। इसके बाद उसका पेटीएम और गूगल अकाउंट भी लॉगआउट हो गया। छात्रा ने कहा कि जब उसने संदिग्ध नंबर पर अलग-अलग मोबाइल से कॉल किया तो एक बार कॉल रिसीव हुई, लेकिन बाद में कॉल उठाना बंद कर दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को दो संदिग्ध मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए हैं – 9263548044, 9204424742
पीड़िता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है।