Breaking Newsउत्तराखंडराजनीती
Trending
प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तारीखें तय
सभी 12 जिलों में एक साथ पूरा कार्य जाएगा कार्यक्रम

देहरादून, 22 अगस्त : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तारीखें तय कर दी गई हैं। पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने सभी जिलों के डीएम को कार्यक्रमानुसार शपथ ग्रहण व प्रथम बैठकें कराने के निर्देश जारी किए हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार –
- 27 अगस्त को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इनकी पहली बैठक 28 अगस्त को होगी।
- 29 अगस्त को क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उपप्रमुख और सदस्य शपथ लेंगे। इनकी प्रथम बैठक 30 अगस्त को आयोजित होगी।
- 1 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। जिला पंचायतों की पहली बोर्ड बैठक 2 सितंबर को की जाएगी।
प्रदेश के 12 जिलों में एक साथ इस कार्यक्रम को पूरा कराया जाएगा। शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में तय कार्यक्रम का पालन सुनिश्चित कराएं।