डबरानी तक जल्द बहाल होगा गंगोत्री हाईवे
पांच अगस्त को खीरगंगा-धराली क्षेत्र में आई आपदा से 17 दिन से बाधित है गंगोत्री राजमार्ग

उत्तरकाशी : पांच अगस्त को खीरगंगा-धराली क्षेत्र में आई आपदा से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी में 300 मीटर तक ध्वस्त हो गया था, जबकि लिम्चा गाड़ पर 30 मीटर का पुल बह गया था। इस कारण से पिछले 17 दिनों से राजमार्ग बाधित है। बीआरओ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम लगातार मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई हैं।
लिम्चा गाड़ पर दो सप्ताह पूर्व ही वैली ब्रिज तैयार कर लिया गया था। अब डबरानी क्षेत्र में राजमार्ग को दुरुस्त करने का कार्य अंतिम चरण में है। सीमा सड़क संगठन ने जानकारी दी है कि यदि सबकुछ सामान्य रहा तो सोमवार तक गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पांच अगस्त की विनाशकारी बाढ़ से गंगोत्री राजमार्ग कई जगहों पर ध्वस्त हो गया था। एक पुल समेत दर्जनों स्थानों पर सड़क के हिस्से वाश आउट हो गए थे। इस कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह राजमार्ग लगातार 17 दिनों से बंद पड़ा है। गंगोत्री हाईवे भारत-चीन सीमा तक सीधा संपर्क जोड़ता है, लिहाजा इसके बहाल होने का बेसब्री से इंतजार है।
सोनगाड़ सड़क मार्ग पर राहत, अस्थायी मार्ग से आवाजाही शुरू
आपदा से बाधित सोनगाड़ सड़क मार्ग पर आवाजाही धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। जिस स्थान पर अब तक लोगों को नाव के जरिए आर-पार कराया जा रहा था, वहां अस्थायी मार्ग का निर्माण कर दिया गया है। अब डंपर के माध्यम से भरान कार्य जारी है, जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही संभव हो सकेगी। वहीं पौकलेन मशीन पुराने पुल तक पहुंच चुकी है और जल्द ही आगे का कार्य तेज गति से शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने बताया कि मार्ग बहाल करने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में और अधिक परेशानी न उठानी पड़े।