
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते मंगलवार को एक युवक और उसके साथी पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से वार किए और गालियां देते हुए धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
तहरीर के अनुसार, चन्दन सब्बरवाल पुत्र स्व. गुलशन सब्बरवाल निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर, अपने दोस्त प्रतीक भाटिया के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों मेन गेट पर पहुंचे, उसी दौरान 7–8 लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। उनके हाथों में लाठी, डंडे और लोहे की रॉड थीं। हमले में चन्दन और प्रतीक को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने चन्दन की सोने की चेन भी ले गए। चन्दन ने बताया कि अंकित वर्मा ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मोहित, संजू, रोहित और विक्की मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर गालियां देते हुए भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पीड़ित ने तहरीर में हमले का आरोप अंकित वर्मा, अर्पित वर्मा पुत्र बबलू निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर और रवि निवासी सहारनपुर पर लगाया है। अन्य हमलावरों की पहचान पीड़ित ने मौके पर न कर पाने की बात कही है।
थाना प्रेमनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।