
पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले के तलसारी गांव में युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व पदाधिकारी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। घटना प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त की सुबह तलसारी निवासी जितेंद्र कुमार (32) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में उसने देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाए थे।
जांच में सामने आया कि जितेंद्र ने रानीपोखरी क्षेत्र में साढ़े तीन बीघा जमीन खरीदने के लिए हिमांशु को करीब 35 लाख रुपये दिए थे। लेकिन न तो जमीन का सौदा हुआ और न ही रकम वापस मिली। इससे मानसिक तनाव में आकर जितेंद्र ने यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्यों और मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में प्रॉपर्टी डील की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस जमीनी दस्तावेजों और बैंक खातों की जांच कर रही है।