
कालसी (देहरादून), 8 अगस्त : उत्तराखंड में साइबर ठगों का नेटवर्क लगातार सक्रिय होता जा रहा है। ताजा मामला देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक कपड़ा व्यापारी वांगचुक छिरिंग के खाते से साइबर ठगों ने ₹7,25,525 की मोटी रकम उड़ा दी। आरोपी ने खुद को UIDAI (आधार प्राधिकरण) का अधिकारी बताकर एक लिंक भेजा और जैसे ही व्यापारी ने लिंक खोला, खाते से कई किस्तों में रकम कट गई।
कालसी थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंप दी है।
ऐसे हुई ठगी
- ठग ने खुद को UIDAI अधिकारी बताया।
- मोबाइल नंबर लिंक अपडेट करने के नाम पर भेजा फर्जी लिंक।
- लिंक क्लिक करते ही एक ऐप डाउनलोड हुआ और उसी समय से खाते से धीरे-धीरे ₹7.25 लाख की निकासी हो गई।
उत्तराखंड में बढ़ते साइबर अपराध – चिंताजनक आंकड़े
- 2024 में: प्रदेशभर में 9000+ से अधिक साइबर ठगी के केस दर्ज हुए।
- हर महीने औसतन 700 से अधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं।
- सबसे अधिक मामले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सामने आ रहे हैं।
साइबर ठग लोगों को कैसे बनाते हैं शिकार? – जानिए इनके ट्रिक
फर्जी कस्टमर केयर बनकर कॉल करना – OTP लेकर पैसे उड़ा लेते हैं।
लॉटरी या इनाम जीतने का लालच – लिंक पर क्लिक कर अकाउंट एक्सेस कर लेते हैं।
सोशल मीडिया फ्रॉड – फर्जी प्रोफाइल से पैसे मांगना।
KYC अपडेट के बहाने लिंक भेजना – जैसे आधार, पैन, बैंक आदि।
QR कोड भेजकर ठगी – स्कैन करते ही पैसा चला जाता है।
बचाव और सावधानियां – इन बातों का रखें खास ध्यान
- किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
- UIDAI, बैंक या कोई संस्था कभी लिंक भेजकर डेटा नहीं मांगती।
- किसी से OTP, पासवर्ड, या UPI पिन साझा न करें।
- अजनबी कॉल्स पर भरोसा न करें, नंबर को गूगल पर चेक करें।
- तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। अगर आपके साथ भी साइबर ठगी हो जाए तो क्या करें?
- सबसे पहले — 1930 पर कॉल करें (यह भारत सरकार की हेल्पलाइन है)।
- दूसरे चरण में — www.cybercrime.gov.in पर जाकर तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
- तीसरे चरण में — अपने नजदीकी साइबर थाने या सामान्य थाना में जाकर एफआईआर दर्ज कराएं।
- समय रहते रिपोर्ट करें — कई मामलों में पैसे को फ्रीज करवाकर वापस लाना संभव हुआ है।
उत्तराखंड में कहां-कहां खुले हैं साइबर थाने और सेल?
ज़िला साइबर थाना / यूनिट
- देहरादून SP ऑफिस परिसर, नालापानी रोड, साइबर थाना
- हरिद्वार रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय
- ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर स्थित पुलिस कार्यालय परिसर
- नैनीताल हल्द्वानी साइबर थाना, पुलिस चौकी के पास
- टिहरी, पौड़ी, चमोली जिला कंट्रोल रूम या कोतवाली स्तर पर साइबर सेल सक्रिय
- उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत मुख्य थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित