Breaking News
Trending

भ्रष्टाचार के आरोप में परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक (वित्त) निलंबित

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने उप महाप्रबंधक (वित्त) भूपेंद्र कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निगम प्रबंध निदेशक रीना जोशी द्वारा 8 अगस्त को जारी आदेश में बताया गया कि यह कार्रवाई उत्तराखंड परिवहन निगम अधिकारी सेवा (सामान्य) विनियमावली, 2009 के भाग-पांच के विनियम 77 के तहत की गई है।

भूपेंद्र कुमार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(बी) और 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज  किया गया है। आरोप है कि उन्होंने अनुबंधित बस ऑपरेटरों और ढाबा संचालकों से भुगतान के बदले रिश्वत मांगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया। जांच में उनके और परिवार के खातों में 59.82 लाख रुपये अवैध रूप से जमा पाए गए।

भूपेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर अदालत ने जांच में सहयोग और विदेश न जाने के निर्देश दिए।

 

 

Related Articles

Back to top button