उत्तराखंड
Trending

सूनी आंखों को है ‘उम्मीद’ की तलाश

टिन की छतें काटकर मलबे के बीच तलाश रहे जिंदगी

धराली में मलबे के बीच जारी सर्च ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर से अब तक 282 लोग सुरक्षित निकाले गए

उत्तरकाशी
धराली में आपदा के बाद मलबे के बीच सिर्फ मकानों की छत पर बिछी टिन की चादरें नजर आ रही हैं। एसडीआरएफ के जवान कटिंग उपकरणों से इन टिन की छतों को काटकर अंदर जाने का रास्ता बना रहे हैं, इस उम्मीद में कि कहीं कोई जिंदगी अब भी भीतर इंतजार कर रही हो। 5 अगस्त की दोपहर तक जिन घरों में जीवन की रौनक थी, वहां अब रेत, बोल्डर और मिट्टी का अंबार है।

मलबे से अटे घरों में युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए आधुनिक उपकरणों, डॉग स्क्वाड और ड्रोन तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन से दुर्गम स्थलों की पहचान कर वहां तक सर्च टीमों को पहुंचाया जा रहा है। विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और थर्मल इमेजिंग कैमरा भी राहत दलों के काम आ रहे हैं।

मौसम फिलहाल अनुकूल होने से खोज और राहत कार्यों में तेजी आई है। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित निकाला जा रहा है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक 175 लोगों को हर्षिल से आईटीबीपी मातली हेलीपैड लाया गया, जबकि चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक और MI-17 हेलीकॉप्टरों से अब तक 107 लोगों को पहुंचाया गया है। आवश्यक प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button